रोजाना कोरौनी और पानी का छिड़काव भी कर रही लाजपत पार्क विकास संघर्ष समिति

Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज़ डेस्क
21 मई 2023

भागलपुर : शहर में सुबह और शाम में मॉर्निंग वॉक करने वालों को स्वच्छ हवा और शुद्ध वातावरण मिल सके इसके लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक मंच पर आकर लाजपत पार्क को हरा-भरा बनाने निश्चय लिया है। इसके लिए लाजपत पार्क विकास संघर्ष समिति का गठन कर वे इसकी लगातार चिंता भी कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि लाजपत पार्क को हरा-भरा बनाने के लिए समिति यहां सिर्फ पौधे ही नहीं लगा रही, बल्कि उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उसने अपने कंधे पर ले रखी है।
समिति पिछले एक पखवाड़े से यहां साफ-सफाई में भी लगी है। उसकी इच्छाशक्ति का ही नतीजा है कि यहां के बंद पड़े शौचालय व पेशाब घर के ताले अब खुल गये हैं। इतना ही नहीं,बोरिंग ने भी पानी उगलना शुरू कर दिया है। नतीजतन सुबह और शाम में यहां टहलने आने वालों को भी समिति की कार्यशैली अब रास आने लगी है। वे अपनी छोटी-बड़ी जरुरतों से भी अब उन्हें रूबरू कराने लगे हैं।

फिलहाल इस समिति से कमल जायसवाल,विनय कुमार सिन्हा,गिरीश यादव,संगीता तिवारी, डॉ. दिनेश, शंभू सिंह, दिलीप कुशवाहा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। कमल जायसवाल व विनय सिन्हा का मानना है कि जल्द ही समिति की फेहरिस्त बहुत लंबी होगी। उसके बाद सिर्फ लाजपत पार्क ही नहीं, शहर को हरा-भरा बनाने जैसी चिंता भी समिति करेगी।
श्री सिन्हा ने बताया कि फिलहाल लाजपत पार्क में बड़ के चार, पीपल के तीन, अशोक के चार, रबर के दो, एरिका के छह पौधे लगाए गए हैं। इसकी देखरेख मसलन कोरौनी व पानी का पटाव भी समिति के सदस्य नियमित कर रहे हैं। यहां पहले से लगे पौधों की देखरेख का जिम्मा भी समिति ने उठा रखा है। पानी पटाने के लिए जरुरत भर पाइप भी समिति ने अपने प्रयास से खरीदे हैं। मैदान में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहे इसके लिए नगर निगम के कर्मचारियों को जगह भी चिंहित कराया गया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि जब तक लाजपत पार्क का समुचित विकास नहीं हो जाता तब तब वे अपने मिशन में लगे रहेंगे।

Loading

You missed