जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 25 नवम्बर :: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बुधवार को अंतिम सांस ली। पटेल का निधन कोरोना संक्रमण के बाद मल्टिपल ऑर्गन फेलियर होने के कारण हुई । वे 71 वर्ष थे।

पटेल के बेटे फैजल ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर बताया कि, ‘बड़े दुख के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे पिता अहमद पटेल का बुधवार तड़के 3.30 बजे निधन हो गया। करीब एक महीने पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।’

अहमद पटेल 3 बार लोकसभा और 5 बार राज्य सभा के सदस्य रहे थे। उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में पहली बार 1977 में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। वे अगस्त 2018 में कांग्रेस पार्टी कके कोषाध्याक्ष नियुक्त किए गये थे। अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में से एक थे।

उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है, ”यह जानकर दुख हुआ कि दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल अब नहीं रहे। पटेल ने एक रणनीतिकार के कौशल और एक बड़े नेता के आकर्षण को साथ जोड़ा था। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, ”अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की। कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने की उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि ‘’अहमद पटेल के रूप में मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था।’’

कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, ”यह एक दुखद दिन है। श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। वह काफी कठिन समय में भी पार्टी के साथ खड़े रहे। हम उनकी कमी महसूस करेंगे।”

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि अहमद न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे वह लगातार सलाह लेती थीं, बल्कि वह एक ऐसे दोस्त थे जो अंत तक साथ खड़े रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव अहमद पटेल को श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपुर्णीय छति हुई है।

अहमद पटेल को श्रधांजलि और शोक संवेदना प्रकट करने की तांता लगी हुईं हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *