पटना : चुनाव परिणाम के बाद कोई घटना न हो, इसे लेकर प्रदेश में सुरक्षा का हाई अलर्ट हो गया है। पटना से लेकर नेपाल सीमा तक कड़ा पहरा लगाया गया है। मतगणना केंद्रों के आसपास के इलाकों को सील करने की तैयारी है। ऐसे इलाकों में रह रहे लोगों को वोटों की गिनती के समय घरों की छतों से ताकाझांकी करने की सख्त मनाही होगी। पटना में एएन कॉलेज के आसपास के घरों के लोगों को अलर्ट किया गया है। पुलिस टीम को चारों दिशाओं में लगा दिया गया है। एनएन कॉलेज के चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है। चुनाव परिणाम के बाद होने वाली घटनाओं को लेकर पटना में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

अभेद्य किला बना एएन कॉलेज
एएन कॉलेज में पटना के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। एएन कॉलेज शहर के बोरिंग रोड पर घनी आबादी में है। कॉलेज के आसपास ही बहुत-से मकान हैं। कॉलेज के पीछे तो काफी अधिक घर हैं और बाउंड्री नहीं होने से समस्या है। ऐसे में कॉलेज के पीछे आर ब्लाक दीघा फोर लेन के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है। कॉलेज के पीछे पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बैरिकेडिंग के साथ ही पर्दा लगा दिया गया है, जिससे कोई यहां से ताकाझांकी नहीं कर पाए। कॉलेज की बिल्डिंग पर भी केंद्रीय पुलिस बल को सुरक्षा के लिए लगाया जाएगा। सशस्त्र जवानों को हर तरफ से लगाया जाएगा। सुरक्षा कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को भी मतगणना स्थल पर हमेशा घूमते रहने का निर्देश दिया गया है।

शराब तस्करों को लेकर छापेमारी
मतगणना के मद्देनजर शराब तस्करों को लेकर बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। आयोग के निर्देश के बाद पूरे बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। बुद्धा कॉलोनी, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, शास्त्रीनगर के साथ अन्य कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। शराब को लेकर चल रही छापेमारी की निगरानी पुलिस अधिकारियों के जिम्मे है। पटना में उत्पाद विभाग के अधिकारियों को भी इस काम में लगाया गया है। पटना जिले के सभी उत्पाद निरीक्षकों को छापेमारी के लिए लगाया गया है।

डीएम और एसएसपी ने की सुरक्षा की समीक्षा
डीएम पटना कुमार रवि ने मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट करते हुए समीक्षा की है। इस दौरान आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा की पूरी तैयारी की समीक्षा की है। एएन कॉलेज को पूरी तरह से वज्रगृह बनाया गया है। थ्री लेयर सुरक्षा दस्ता कैसे तैयार किया जाएगा, इसे लेकर भी समीक्षा की गई है। 10 नवबंर को सुरक्षा के साथ-साथ गणना में लगाए जाने वाले कर्मी की तैनाती को लेकर पूरी तैयारी की गई है। कर्मियों पर नजर रखने के साथ सुरक्षा जवानों की भी अधिकारियों द्वारा निगरानी की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सुरक्षा को लेकर पूरा खाका तैयार है। थ्री लेयर सुरक्षा के साथ सीसीटीवी की कड़ी निगरानी की व्यवस्था है। डीएम कुमार रवि और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से समीक्षा की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *