उत्तरप्रदेशदिल्लीफैशनब्रेकिंग न्यूज़

आर एस स्टार प्रोडक्शन ट्रस्ट द्वारा कदम्बा फार्म एंड रिजॉर्ट मेरठ में ब्राइडल लाइव सेमिनार मेकअप ब्राइडल प्रतियोगिता और रनवे एंड अवार्ड्स शो का आयोजन

जनपथ न्यूज डेस्क/मेरठ (उत्तरप्रदेश)
Reported by: रंजीत कुमार
12 नवंबर 2023

मेरठ: आरएस स्टार ग्रुप ओर अशोक बंसल ट्रस्ट द्वारा मेरठ में अग्रणी संस्था आर एस स्टार प्रोडक्शन ट्रस्ट द्वारा कदम्बा फार्म एंड रिजॉर्ट मेरठ ब्राइडल लाइव सेमिनार मेकअप ब्राइडल प्रतियोगिता और रनवे एंड अवार्ड्स शो का आयोजन आरएस स्टार ग्रुप मेरठ की अग्रणी संस्था आरएस स्टार प्रोडक्शन ट्रस्ट द्वारा किया गया।
फैशन रनवे नाइट 2023 सत्र-9 और मिस्टर किंग/मिस/मिसेज क्वीन इंडिया यूनिवर्स मेरठ सुपर मॉडल 2023 और गोल्ड एक्सीलेंस अवार्ड 2023

शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश पूजा एवं दीपशिखा का आयोजन किया गया तथा अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर उन्हें राज्य वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शो की अभिनेत्री गीता शर्मा इस विशाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और ग्रैंड जूरी हैं। गीता जी ने बताया कि इस मे ब्राइडल मेकअप लाइव क्लास भी चलेगी जिसमें बहुत सारी महिलाओ ने भाग लिया ब्राइडल मेकअप लाइव सेमीनार को लेकर महिला आज आगे बढ़ रह रही है और आज की लड़की किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आर एस स्टार प्रोडक्शन और अशोक बंसल ट्रस्ट एक बहुत ही सहरानीय कार्य कर रहा है जो महिलाओं को उनकी सही पहचाना दिला रहा है।

महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिया शो में मुख्य अतिथि पुष्पा शर्मा बीजेपी और सेलिब्रिटी गेस्ट लवलीन कौर जुनैद खान टीवी एक्टर भी पहुंचे और सभी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

दुल्हन प्रतियोगिता विजेता, करिश्मा जवाद, मॉडल अर्जुमंद जावेद, पहली जीत, फरहाना सिद्दीकी मॉडल रोज़ी सिद्दीकी, द्वितीय रनरअप सोनिया सैनी मॉडल रश्मी देवाड़ी, वीरा मेकओवर द्वितीय रनरअप, ब्राइडल मॉडल लाइव सेमिनार मॉडल वंशिका, वल्गा चौधरी रैना ना शो मैं चार चांद लगा दिया और फैशन शो ने सबसे बड़ी ब्राइडल लाइव सेमिनार मेकअप ब्राइडल प्रतियोगिता को जज किया।

अज्जू मेकअप आर्टिस्ट
आइना मेकओवर, नितिका सेलिब्रिटी मेकओवर आकांशा सेलिब्रिटी मेकओवर ना ने लाइव सेमिनार कक्षाएं भी दीं और मेकअप कलाकारों को दुल्हन के मेकअप की नई जानकारी दी। विभिन्न शहरों के प्रतियोगियों ने ईएस फैशन सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 30 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। फैशन शो विजेता जिसमें मिस्टर किंग और मिस क्वीन इंडिया यूनिवर्स 2023 मेरठ सुपर मॉडल के विजेता हैं।

विजेता कुमारी वंशिका दिल्ली, कनिका मेरठ, रिशा गाजियाबाद,
प्रथम रनर-अप रिया बेरल्ली
सेकेंड रनरअप साक्षी मेरठ और
विजेता श्री अभि सेक्सेना बेरल्ली
प्रथम रनर-अप अतुल गोयल
द्वितीय रनरअप अमित बेरली से मिस्टर किंग मेरठ।

फैशन जूरी रैना कुरेशी और सिल्विया रॉबिन्सन ने शो को जज किया। नृत्य कलाकार, अजय सुमित विदुषी हर्षिता ने चार चांद लगा दिया सभी जज शो का आनंद लिया। रनवे मॉडल कनिका,साक्षी, डायनिका, रिशा, रिया, अर्जुमंद राखी, रश्मी शालिनी, गौरव शर्मा, अतुल गोयल, अभी सेक्सेना, गौरव अमित ना बेस्ट वॉक की शो के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि पुष्पा शर्मा जांगिड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा जी को प्रदान किया गया आरएस स्टार प्रोडक्शन की संस्थापक गीता शर्मा ने युवा मॉडल्स को मौका देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

फोटोग्राफर अतुल और रैना की फोटोग्राफी आर्यन मैसी
शो मैनेजमेंट अतुल मंजू, एंकर प्राची रही। कार्यक्रम में प्रसिद्ध स्नातक की बात करें तो वीआईपी गेस्ट मधुर नेहारा अध्यक्ष सेलिब्रिटी गेस्ट हैं। सविता सैनी और रणजीत सर
वीआईपी, अतिथि यंग कुमार निमेश, अनिल अरोड़ा, आनंद जोशी वीआईपी अतिथि फ़ैशन रनवे नाइट 2023 सत्र-9। डिजाइनर पुरस्कार रिया, शालू अदनाज़ वसीम को सम्मानित लैक्मे अकादमी की मेकअप टीम मेहेरुन निशा मेकओवर काजल पूजा और आइना मेकओवर टीम मेकओवर आर्टिस्ट का मिलाप। मॉडलों द्वारा 40 से अधिक पोशाक संग्रह प्रस्तुत किए गए, और 50 से अधिक मेकअप कलाकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया, और इस कार्यक्रम को कई प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों द्वारा कवरेज मिला। जिससे आयोजकों व मॉडलों का मनोबल बढ़ा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संचालिका गीता शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Loading

Related Articles

Back to top button