ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का पुराना रिकॉर्ड, भारत के लिए लगाया टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक…..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 13, 2022
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक बनाकर भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड दिया है। कपिल देव ने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जमाई थी।
बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम ऋषभ पंत की शानदार पारी का गवाह बना है। इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऋषभ पंत को पिच और गेंदबाज से कोई फर्क नहीं पड़ता, इसका नमूना उन्होंने इस मैच में दे दिया है।
इसके अलावा ऋषभ पंत ने शार्दूल ठाकुर और आक्रमक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, शार्दूल ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। तो सहवाग ने भी साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
बता दें कि ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है, जिन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 21 बॉल में फिफ्टी जड़ दी थी।