ताजाखबरबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अल्ट्रावॉलेट रेज़ (Uv System)सिस्टम के साथ चालू हुआ पटना का रीजेंट फन सिनेमा

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 15 नवम्बर :: अल्ट्रावॉलेट रेज़ सिस्टम (Uv System) के साथ चालू हुआ पटना का रीजेंट फन सिनेमा। परिवार वालों को भी अल्टरनेट बैठना होगा हॉल में।

15 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से पहले शो की हुई शुरुआत। हर शो के समाप्ति के बाद आधा घंटा का समय लेकर पूरे हॉल का सेनेटाइजेशन होगा। सेनेटाइजेशन के बाद ही दूसरा शो शुरू होगा।

कोरोना महामारी के कारण 17 मार्च से सिनेमा हॉल बन्द कर दिए गए थे।
लॉक डाउन के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक की व्यवस्था लागू की है। जिसके लिए गाइडलाइंस भी जारी किये गए हैं। इसी आधार पटना में रीजेंट फन सिनेमा हॉल चालू हुआ है।

रीजेन्ट सिनेमा के निदेशक सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि वायरस से बचाव के लिएसिनेमा हॉल में सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। अब पटना के लोग अपने घरों से निकल कर सिनेमा हॉल में मूवी देखने आएंगे तो उन्हें कोरोना या किसी भी प्रकार के वायरस का डर नही होगा। क्योंकि इस बात का खास ख्याल रखा गया है। हॉल के अंदर खास तौर पर अल्ट्रावॉलेट रेज़ (Uv System) को लगाया गया है। यह सिस्टम कोरोना या किसी भी प्रकार के वायरस की रोकथाम में काफी कारगर है। इससे एयर का रिसर्कुलेशन नहीं होता है। अंदर में फ्रेश हवा मिले इसके लिए मर्व -13 फिल्टर सिस्टम को भी लगाया गया है। इसके जरिये किसी भी प्रकार के वायरस को मारा जाता है। दोनों सिस्टम को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस्तेमाल करने वाला रीजेंट पहला सिनेमा हॉल है। सिनेमा हॉल के एयरकंडीशन सिस्टम को भी पहले की अपेक्षा और ज्यादा बेहतर किया गया है। ताकि हॉल के अंदर मूवी देख रहे लोगों को फ्रेश हवा मिल सके।

सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि केन्द्र सरकार की गाईड लाइन के अनुसार, हॉल में इंट्री से पहले मेन गेट पर ही एक-एक व्यक्ति का सेनेटाइजेशन किया जाएगा। बगैर मास्क के हॉल के अंदर किसी की इंट्री नहीं होगी। जिनके पास मास्क नहीं होगा, उन्हें हॉल मैनेजमेंट अपने तरफ से फ्री में एक मास्क देगा। हर उम्र के लोग मूवी देखने के लिए अब सिनेमा हॉल बे हिचक आ सकते हैं।

सिनेमा के निदेशक सुमन कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि रीजेंट सिनेमा के अंदर 652 लोगों के एक साथ बैठने कि कैपेसिटी है। लेकिन गाइडलाइंस के अनुसार अब हर शो में आधी संख्या में ही मूवी देखने वालों की इंट्री होगी। क्योंकि हर एक व्यक्ति को अल्टरनेट बैठाया जाएगा। यानि दो व्यक्ति के बीच में एक सीट खाली रख कर दोनों व्यक्ति के बीच में फासला रहेगा। परिवार के लोग भी एक साथ नहीं बैठ पाएंगे। उन्हें भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना होगा। खास बात यह है कि मूवी समाप्ति के बाद बाहर निकलने की आपाधापी नहीं होगी। इसके लिए एक-एक रो के जरिए लोगों को एग्जिट कराया जाएगा। इसके लिए पब्लिक अड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल के अंदर में ही पैकेट वाले फूड मिलेंगे। 130 रुपए के टिकट के साथ 40 रुपया का पॉपकॉर्न फ्री मिलेगा। हर शो का टिकट 6 दिन पहले एडवांस में लिया जा सकता है। पेपरलेस टिकट की व्यवस्था हॉल के बॉक्स ऑफिस काउंटर पर की गई है। साथ हीं, लोग ऑनलाइन भी पेपरलेस टिकट ले सकते हैं। सिनेमा हॉल में टिकट सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगा।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button