राष्ट्रीय जनता दल ने पटना कार्यालय के विस्तार के लिए नीतीश सरकार से और जमीन की मांग की……..
Edited By: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
सितम्बर 5, 2021
पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने पटना स्थित राज्य मुख्यालय का विस्तार करने के लिए नीतीश कुमार सरकार से 10 हजार वर्ग फुट से अधिक जमीन की मांग की है। इसका खुलासा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया। साथ ही उन्होंने राजद के अनुरोध पर विचार करने के प्रति राज्य सरकार की अनिच्छा को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘ विधायकों की संख्या के लिहाज से हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और हमें ऐसे परिसर से काम करना होगा जो ठीक सड़क के पार स्थित जदयू के कार्यालय से कहीं छोटा है।” सिंह ने कहा कि सरकार का दावा है कि उसके पास जमीन नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हम पूछना चाहते हैं कि कैसे उसने जनता दल यूनाइटेड का कार्यालय, जो पहले छोटा सा ढांचा था उसे बनाने के लिए सरकारी ढांचों को गिराया गया और अब वह विशाल पैलेस बन गया है।” राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जदयू के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार के चिर प्रतिद्वंद्वी हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टियों को कार्यालय बनाने के लिए उनके सत्ता में आने के कुछ समय बाद ही वर्ष 2006 में जमीन आवंटित की गई तथा अब और अधिक अनुरोध पर विचार करने की गुंजाइश नहीं है।