जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
10 जुलाई 2022

पटना: बता दें कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद भी राजधानी पटना में आए दिन शराब पार्टी करते लोग गिरफ्तार होते हैं। वहीं, पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शराब माफिया राजधानी तक शराब की खेप पहुंच रहे हैं और पुलिस उनको रोकने में नाकाम है।
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। शुक्रवार को पटना पुलिस ने शराब की पार्टी करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर यह कार्रवाई की है। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फीट के पास और अगम कुआं थाना क्षेत्र से सटे इलाके में छापेमारी कर नशे में धुत सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पांच लोग बड़ी कंपनियों में बड़े ओहदे पर कार्यरत हैं।

बताया जाता है कि पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, शुरूआती पूछताछ में इन्होंने शराब खरीदने वाली जगह का नाम बता दिया है। इसके बाद पुलिस शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *