जनपथ न्यूज़ डेस्क
10 जनवरी 2024
पटना: बिहार की राजनीति सेे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी के पूर्व मंत्री रहे आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और तेजस्वी यादव के खास विधायक आलोक मेहता पर इंडी ने शिकंजा कसा है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी 4 और दिल्ली में 1 ठिकाना पर रेड चल रही है. दरअसल, मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि इसमें करोड़ों रुपए के लेन देन की जांच हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के पटना, वैशाली, समस्तीपुर से लेकर कोलकाता, वाराणसी और दिल्ली के ठिकानों पर रेड की है. पटना में उनके सरकारी और निजी आवास पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है.
कोऑपरेटिव बैंक के पहले मंत्री अलोक मेहता और उनके पिता चेयरमैन बने. आलोक मेहता लगभग 20 साल तक इस बैंक के चेयरमैन रहे थे. सूत्रों ने बताया कि खुलासा हुआ है कि लिच्छवि कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड और महुआ कोऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज नाम की दो कंपनियों ने बैंक के करीब 60 करोड़ का गबन किया है.
बताते चले की शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राजद विधायक के पटना स्थित आवास पहुंच गई. बीते 4 घंटों से तलाशी की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. लालू यादव के करीबियों में आलोक मेहता की गिनती होती है. राज्य में महागठबंधन की सरकार के दौरान आलोक मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे. समस्तीपुर के उजियारपुर सीट से वो विधायक हैं.