पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा ऐलान, प्राइवेट कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस में होगा एडमिशन……
न्यूज डेस्क/नई दिल्ली
जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 8, 2022
मेडिकल की पढ़ाई की ख्वाहिश रखने वाले लाखों स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए खुशखबरी है। सरकार ने मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत देने वाला फैसला किया है।
निजी मेडिकल कॉलेजों की 50 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन लेने वाले छात्रों को उतनी ही फीस भरनी होगी, जितनी कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस दी जाती है यानि अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी। पीएम मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की। सरकार के इस फैसले से गरीब और मध्यमवर्ग के छात्रों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि कुछ दिन पहले सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया जिसका बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा। हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार भविष्य को ध्यान में रखते हुए हेल्थ सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक पूरे देश में सिर्फ एक एम्स था लेकिन सरकार के मजबूत इरादों के वजह से आज 22 एम्स हैं।