जनपथ न्यूज़ नई दिल्ली: कोरोनावायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 9 बजे देश के नाम वीडियो मैसेज के जरिए संदेश साझा किया. उन्होंने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को 9 दिन हो रहे हैं. जिस प्रकार आप सभी ने अनुसाशन और सेवाभाव दोनों का परिचय दिया है वह अभूतपूर्व है. शासन, जनासाशन और जनता ने मिलकर सहयोग दिया है. जिस प्रकार आपने 22 मार्च को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले के खिलाफ धन्यवाद दिया, वह सराहनीय है. पीएम मोदी ने आगे कहा, देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है. लॉक़डाउन के समय में यह सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है. कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि कितने दिन ऐसे और काटने पड़ेंगे. साथियों यह लॉकडाउनक का समय जरूर हैं, हम अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति हर लोगों की एकता है.
पीएम मोदी ने कहा, ”साथियों हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है. देश की लड़ाई में जनता रूपी महाशक्ति, विराटस्वरूप का साक्षात होते रहना चाहिए. कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है. जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब भाई-बहन प्रभावित हैं. उन्हें कोरोना संकट से आशा की तरफ ले जाता है.” पीएम मोदी ने कहा, ””5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी रोशनी बंद करके नौ मिनट के लिए दरवाज़े या बाल्कनी पर आकर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फोन की लाइट जलाएं..”