जनपथ न्यूज/पटना डेस्क
जून 4, 2022
पटना: बिहार की राजधानी
पटना के दानापुर-रूपसपुर के पाटलिपथ एलिवेटेड पुल से
युवक और युवती के पूल से नीचे छलांग लगाने का मामला सामने आया है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आननफानन में दोनों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों पटना के फुलवारीशरीफ रहने वाले बताया जा रहे हैं। सूचना मिलने पर रूपसपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है। दोनों के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक और युवती ने जिस वक्त पूल से नीचे छलांग लगाई थी उससे पहले दोनों पूल के किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे बातचीत के दौरान अचानक दोनों उठे और तेजी से पूल से नीचे छलांग लगा दी।
*पटना से राकेश की रिपोर्ट*
123 total views, 3 views today