न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Reporrted & Edited: राकेश कुमार
मई 11, 2022
पटनाः राजधानी पटना में नया सचिवालय के पास स्थित विश्‍वेश्‍वरैया भवन में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। यह बेली रोड पर स्थित सरकारी बिल्डिंग है जिसमें कई विभाग के कार्यालय हैं। बता दे कि विश्‍वेश्‍वरैया भवन में विभाग के मंत्री से लेकर सचिव तक बैठते हैं।.
सुबह करीब 6 बजे के आसपास वहां एटीएम में काम करने वाला एक गार्ड पहुंचा तो उस समय सब ठीक था। गार्ड ने 7.45 के करीब देखा कि पांचवीं मंजिल से धुआं निकल रहा है। धुआं निकलते देख गार्ड ने गेट पर जाकर इसके बारे में बताया और बताने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई।
बता दे कि विश्‍वेश्‍वरैया भवन में बिहार सरकार के तमाम इंजीनियरिंग विभागों का कार्यालय है। सुबह आग लगने की सूचना मिली तो सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी दौड़े-दौड़े यहां पहुंचे, आग कैसे लगी अभी इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है। आग तीसरी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक लगी है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। घटना के बाद भवन में काम कर रहे हैं सफाईकर्मी और मजदूर के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *