जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
21 जुलाई 2022
पटना: पटना के राजीव नगर और नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में भूमाफिया पर शिकंजा कसा गया है। पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आवास बोर्ड की ओर से 6 गृह निर्माण समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही नेपाली नगर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें पुलिस, प्रशासन, आवास बोर्ड और तकनीकी विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
आवास बोर्ड ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में 6 गृह निर्माण समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिन समितियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें निराला सहकारी, जयप्रकाश सहकारी, बजरंग सहकारी, कपूरचंद सहकारी, त्रिमूर्ति सहकारी गृह निर्माण समिति और ललित फेडरेशन के अध्यक्ष-सचिव और अन्य सदस्य शामिल हैं।
पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्द किया है। इनमें सुनील सिंह, नीरज सिंह, नाकट गोप, प्रमोद सिंह, अखिलेश राय, श्रीनाथ सिंह और शिवजी सिंह का नाम शामिल है। ये सभी अलग-अलग गृह निर्माण समितियों से जुड़े बताए गए हैं।