जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Reported by: राकेश कुमार
30 जून 2022
पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के गांधी मैदान से कुछ दूर स्थित हथुआ मार्केट मे सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग से कई दुकानें चपेट में आ गई हैं। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग ने बाजार की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह है कि उसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हथुआ मार्केट में आग की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में दुकानदार भी मौके पर पहुंचे हुए है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस आग से लाखों के नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है।