जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
7 जुलाई 2022
आरा: बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी तनाव का माहौल है। नया मामला बिहार के आरा से सामने आया है। नूपुर शर्मा टिप्पणी विवाद और फेसबुक पर शेयर पोस्ट को लेकर बिहार के आरा में मंगलवार की रात दो समुदायों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल कायम है। दो समुदायों में हुई मारपीट में चाय बेचने वाला एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल घटनास्थल पर ऐहतियातन भारी फोर्स तैनात है।
इस मामले में आरा के जिलाधिकारी राजकुमार ने कहा कि “कुछ लोग चाय पी रहे थे और एक फेसबुक पोस्ट को लेकर उनके बीच बहस हो गई थी और बहस के बाद इनलोगो के बीच हाथापाई हुई और उन्होंने एक दूसरे को पीटा। दो युवकों के बीच हुई छोटी-सी लड़ाई का मामला था। इलाके में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसे देखते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है।