जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 01 अक्टूबर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार बिधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के पहले चरण की 16 जिलों के 71 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत 8 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि, 09 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच,
और 12 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है।
सूत्रों ने बताया कि 28 अक्टूबर को बिहार में प्रथम चरण का मतदान होगा। पहले फेज की वोटिंग में 16 जिलों यथा- भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, जहानाबाद की 71 सीटें शामिल हैं।
————