नोनिया बिंद बेलदार समाज के द्वारा “याचना नही अब रण महापंचायत” का होगा आयोजन…

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Reported/Edited: राकेश कुमार
28 जनवरी 2022
पटना: नोनिया बिंद बेलदार समाज के द्वारा 10 और 11 फरवरी 2023 को पटना के रविंद्र भवन में कार्यक्रम “याचना नही अब रण महापंचायत” का सफल आयोजन हेतु बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को उद्घाटन कर्ता के रूप में आमंत्रण करते हुए बच्चू प्रसाद, संजय सिंह चौहान, राम आशीष चौहान और अन्य के साथ सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया।
“याचना नही अब रण महापंचायत” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस समाज का राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बताना भी ही की स्वर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए रातों रात आदेश दे दिया जाता है लेकिन नोनिया बिंद बेलदार समाज को बरगलाया जा रहा है। नोनिया बिंद बेलदार समाज की तरफ से अब याचना नहीं रण होगा। नोनिया बिंद बेलदार समाज के विचार विमर्श बैठक में सभी ने कहा कि सरकार इन जातियों को अनुसूचित जनजाति मे शामिल करे, यदि सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो जन आंदोलन में हो सकती है।