पटना, समस्तीपुर, किशनगंज, और मुंगेर में मिले कोरोना के नए मरीज

पटना, समस्तीपुर, किशनगंज, और मुंगेर में मिले कोरोना के नए मरीज………
राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
नवंबर 1, 2021
पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, समस्तीपुर, किशनगंज, मुंगेर में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं।
खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के किशनगंज जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि मुंगेर जिले में दो, पटना जिले में दो और समस्तीपुर जिले में एक नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई हैं।
वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल दो लाख 26 हजार 443 सैंपल की कोरोना जांच की गयी हैं। जिसमे आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित नौ लोग स्वस्थ होने में भी सफल हुए हैं।
आपको बता दें की पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना के मामले बढ़ें हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ने लगी हैं। त्योहारों के मौके पर काफी मात्रा में लोग दूसरे राज्य से बिहार आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना चाहिए।a