जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
10 मार्च 2023
भागलपुर : पुलिस जिला नवगछिया मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 राजेंद्र कॉलोनी में बुधवार को हुए गोलीकांड के दौरान एक युवक की मृत्यु होने के बाद मृतक आशीष राज के भाई सुमित राज के आवेदन पर 6 नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ आदर्श थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नामजद अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर दिया गया है। जो अन्य बचे नामजद आरोपियों एवं अन्य को साक्ष्य के आधार पर जल्द ही गिरफ्तार करेगी। ये बातें पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताई है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया है कि 8 मार्च को नवगछिया थानान्तर्गत राजेन्द्र कॉलोनी मोहल्ला में ज्योतिष भगत, रमेश भगत, राजीव ठाकुर एवं संजीव ठाकुर पे० स्व० विभूति ठाकुर के बीच लगभग 2:30 बजे से 3:00 बजे शुरू हुआ विवाद झगड़ा मारपीट में बदल गया। इसके बाद राजीव ठाकुर के तरफ से स्थानीय नगर परिषद के वर्तमान सभापति के पति प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने 5-6 आदमी व राइफल बंदूक के साथ आये तथा दूसरे पक्ष के तरफ से उसी मोहल्ले के रहने वाले मनीष सिंह जो वार्ड सं0 10 के वार्ड सदस्य है, वे भी आए। दोनो पक्ष आपस में लड़ने लगे एवं इसी बीच गोलीबारी की घटना में उक्त झगड़ा का छत से वीडियो बना रहे एक व्यक्ति जिसका नाम आशीष राज (22 वर्ष) पे0-प्रदीप पंडित मोहल्ला राजेन्द्र कॉलोनी जख्मी हो गया। जख्मी को नवगछिया सदर अस्पताल ईलाज हेतु ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया। मायागंज लाने पर चिकित्सक के द्वारा जख्मी को मृत घोषित कर दिया गया ।
इधर वादी सचिन राज सा० – राजेन्द्र कॉलोनी थाना- नवगछिया जिला – भागलपुर के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड सं0-61/23, दिनांक- 09.03.2023 धारा-147/ 148/149/307/302 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट कुल 06 नामजद अभियुक्त एवं अज्ञात के विरूद्ध दर्ज की गई है।
अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। इस घटना में अबतक दो अभियुक्त कमशः सोनु कुमार यादव उर्फ राकेश पे0-बिजली यादव सा०-पितुन्जिया थाना-गोगरी जमालपुर (खगड़िया) और कमला प्रसाद यादव उर्फ कमल पे० – रामबली यादव सा0- मौकुतपुर थाना- रौनापुर जिला- आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) को नवगछिया थानान्तर्गत नवगछिया बाजार स्थित प्राथमिकी अभियुक्त डब्लू यादव के घर से गिरफ्तार किया गया है।