जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
21 फरवरी 2023

पटना: नागालैंड विधानसभा चुनाव में विरोधियों को शिकस्त देने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पूरी तरह से कमर कस चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान वहां के चुनावी रणनीति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को चिराग पासवान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नागालैंड के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में नागालैंड के प्रभारी श्री प्रणब कुमार जी भी उपस्थित रहें।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि चिराग पासवान जी के मार्गदर्शन और निर्देशन में लोजपा (रा) के उम्मीदवार नागालैंड के चुनावी मैदान में मजबूती से डटे हुए हैं।
लोजपा (रा) और चिराग पासवान जी के प्रति जनता का रूझान स्पष्ट दिखाई दे रहा है। लोजपा (रा) उन सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी, जहां से उसने अपने उम्मीदवार उतारा हैं।

Loading