जदयू के आसमानी दावे फेल, राजद की भद्द पिटी
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
4 मार्च 2023
बिहार की राजनीति में एक दूसरे से निपटने में लगे पार्टियों के बीच एक दिलचस्प जंग देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में हो रही थी। नागालैंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा तो मैदान में थी ही, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियां जदयू, राजद और लोजपा(रामविलास) भी दमखम के साथ डटी थी। गुरूवार को नागालैंड का रिजल्ट आ गया,इसमें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) बिहार में महागठबंधन चला रहे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों पर भारी पड़ी।
*चिराग पासवान की पार्टी को दो सीटें*
नागालैंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ गया है। इसमें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने दो सीटें जीत ली है। लोजपा रामविलास ने नागालैंड की पुघोबोतो और टोबु सीट से जीत हासिल की है। इस दौरान खास बात ये भी रही कि चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार नौ विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहे और वे काफी कम वोटों से चुनाव हारे। चिराग पासवान ने पहली दफे नागालैंड में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारा था और पार्टी ने नागालैंड में 8.65 प्रतिशत वोट हासिल कर लिया। विदित हो कि नागालैंड में सबसे ज्यादा सीटे बीजेपी ने जीती है और उसे 18.93 प्रतिशत वोट ही हासिल हुए हैं।
*जदयू का दावा हवा हवाई*
नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में बिहार की किसी पार्टी ने सबसे ज्यादा दावे किये थे तो वह नीतीश कुमार की पार्टी जदयू थी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार दावे कर रहे थे कि नागालैंड में कोई भी सरकार उनकी पार्टी की मदद के बगैर नहीं बनेगी। पार्टी के कई नेता बिहार से नागालैंड जाकर डेरा डाल कर जमे रहे। लेकिन जनता दल यूनाइटेड को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई। नागालैंड की टसेमिन्यू सीट पर जदयू उम्मीदवार ने जीत हासिल की।जदयू के उम्मीदवार दो विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहे। पार्टी को नागालैंड में सिर्फ 3.25 प्रतिशत वोट हासिल हुए।
*राजद का खाता नहीं खुला*
वैसे नागालैंड में सबसे बुरी स्थिति राजद की हुई। राजद ने नागालैंड चुनाव में मैनेजमेंट के लिए बिहार के मंत्री कुमार सर्वजीत को खास तौर पर वहां भेजा था। लेकिन राजद का खाता तक नहीं खुला।राजद के कुल मिला कर 0.5 प्रतिशत वोट हासिल हुआ।