पटना के कंकड़बाग स्थित वेल्स हॉस्पिटल में लगा मल्टीस्पेशिलिटी फ्री मेडिकल कैंप……
जनपथ न्यूज डेस्क पटना
Written & Edited by: राकेश
मार्च 6, 2022
पटना: पटना के कंकड़बाग स्थित मल्टीस्पेशलिटी वेल्स हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन मल्टीस्पेशलिटी वेल्स हॉस्पिटल परिसर, कंकड़बाग टैंपो स्टैंड बी//136 में किया गया। वेल्स हॉस्पिटल के संस्थापक दंत चिकित्सक डॉक्टर मोहित कुमार,
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शामशुल होदा ने आज महाशीविर का आयोजन किया। इस मौके पर तीन सौ मरीजों काे परामर्श दिया गया, साथ ही साथ शुगर, बीपी की जांच भी की गई। शिविर में हड्डी, शुगर, डेंटल और न्यूरो के रोगियों की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गईं। इस दौरान मुख्य रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शामशुल होदा, डॉ. मनीष चंद्र मुकुल, डॉक्टर मोहित कुमार, और चिकित्सक उपस्थित थे। इस मौके पर हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर मोहित कुमार और डॉक्टर शामशूल होदा ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को चिकित्सा सेवा का लाभ दिलाना है। इस शिविर का उद्देश्य न सिर्फ मुफ्त इलाज करना है बल्कि हमेशा समाज के गरीब, मजबूर लोगो कम खर्च में बेहतर इलाज करना है और बेहतर सेवा देना है।