न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मई 5, 2022
Updated by Janpath News at 13:10
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि गुरुवार को विभिन्न जिलों में स्थापित 29 आइटीआइ भवनो का उद्घाटन किया। साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा छह आइटीआइ के भवन निर्माण का शिलान्यास किया। जिसके निर्माण पर कुल 969 करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये खर्च होंगे। श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी पढ़ाई करने में आसानी होगी।
जिवेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बक्सर जिले के डुमरांव आइटीआइ एवं सुपौल के त्रिवेणीगंज आइटीआइ के नवनिर्मित भवन, बांका स्थित महिला आइटीआइ तथा बौंसी आइटीआइ, गोपालगंज में नवस्थापित महिला आइटीआइ और हथुआ (अरना) में आइटीआइ के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। इसी तरह अररिया में आइटीआइ, खगड़‍िया जिले के गोगरी में आइटीआइ, भागलपुर के नवगछिया में नवस्थापित आइटीआइ, भोजपुर के बिहियां स्थित आइटीआइ, बेगूसराय के बलिया स्थित आइटीआइ, दरभंगा के बिरौल स्थित आइटीआइ, मधुबनी के महिला आइटीआइ एवं जयनगर (लदनिया) में स्थापित आइटीआइ, पूर्वी चंपारण के चकिया (केसरिया) स्थित आइटीआइ, पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित महिला आइटीआइ, समस्तीपुर स्थित आइटीआइ, सहरसा स्थित आइटीआइ एवं सिमरी बख्तियारपुर स्थित आइटीआइ, नवादा स्थित महिला आइटीआइ, सीतामढ़ी स्थित आइटीआइ के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *