लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना ने किया है दो दिनों के मेले का आयोजन

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
9 जुलाई 2023

भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना ने दो दिनों का मानसून मेला लगाया है। शनिवार को इसकी शुरुआत हुई।उद्घाटन डॉ. अमृता प्रीतम, डॉ. सेतू छाबड़ा और पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने संयुक्त रूप से किया। मेले का आयोजन चुनिहारी टोला स्थित टिबड़ेवाल धर्मशाला में किया गया है। यहां जब आप पहुंचेंगे तो चीजों की गुणवत्ता, उसकी सुंदरता, हाथों के काम, खाने की खुशबू आपको एक-एक स्टाॅल तक खिंचती लेती चली जाएगी। मेले में 25 स्टाॅल लगाए गए हैं। सभी स्टाॅल महिलाओं ने लगाए हैं। मेले में आपको कपड़े, गहने, लड्डू गोपाल के पोशाक, बेडशीट, राखी, गिफ्ट आइटम, चप्पल, जूते सहित स्वादिष्ट व्यंजन भी मिल जाएंगे। वह भी, बगैर लहसून-प्याज के। बच्चे अगर साथ हैं तो उनके लिए गेम के स्टाॅल भी सजे हैं।

इस संबंध में क्लब की पूर्व अध्यक्ष ला. सारिका खेतड़ीवाल ने बताया कि मेला का उद्देश्य क्षेत्रीय हुनरों को प्रमोट करना है। पिछले तीन साल से संस्था ऐसा कर रही है। अध्यक्ष लायन सुनीता सिंघानिया ने बताया कि रविवार की शाम तक मेला रहेगा। महिलाओं द्वारा मेले में प्रदर्शित हुनरों को लोग पसंद कर रहे हैं।

Loading

You missed