मोदी देश को तानाशाह की तरह चलाना चाहते हैंः ललन कुमार

सुल्तानगंज: कांग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी ललन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वह देष को ‘तानाषाह’ की तरह चलाना चाहते हैं। श्री कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूरी पार्टी उन किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है जो केन्द्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान इन कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली में प्रदर्षन कर रहे हैं। श्री कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री को वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए। इसी से लोकतंत्र चलता है। एक देष जिद्दी रवैये से नहीं चलता है।

इसे संवाद, परामष्र और संचार (हितधारकों के साथ) के माध्यम से चलाया जाता है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री का रवैया एक तानाषाह की तरह चलाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, वह (प्रधानमंत्री) सोचते हैं कि जो निर्णय लिया गया है, उसे बदला नहीं जा सकता है, भले ही वह (निर्णय) सही या गलत हो। श्री कुमार ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने तीन प्रमुख निर्णयों-नोटबंदी, जीएसटी और कृषि कानूनों को लेने के समय किसी को विष्वास में नहीं लिया, जिसने आम लोगों और राष्ट्र को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने इन निर्णयों को लेने से पहले किसी से भी सलाह नहीं ली। परिणामस्वरूप किसान कृषि कानूनों पर केन्द्र सरकार के ताजा फैसले पर आंदोलन कर रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ ने राहुल गाँधी को फिर से पार्टी के अध्यक्ष के रूप में स्थापित करने के लिए भी एक प्रस्ताव पारित किया क्योंकि पूरे देष में किसान एवं मजदूरों अपने अधिकार की लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए उनकी ओर देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार कांग्रेस भी राज्य में किसानों के आंदोलन में तेजी जाएगी क्योंकि 2006 में एपीएमसी अधिनियम को समाप्त करने के कारण राज्य में किसानों की स्थिति बहुत हीं खराब है, जिसने उन्हें अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मंडियों से वंचित कर दिया। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी, समाजसेवी षिवम चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज आलम,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विभूति सिन्हा, रघुनंदन केसरी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सेक्रेट्री सुभाष तांती, रवि कुमार, रिषु कुमार, वरिष्ट नेता हिमांषु शेखर, चानो यादव, विभूति सिन्हा, तरूण चौधरी, राजद महिला जिलाध्यक्ष नीषु सिंह समेत महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *