जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
27 जून 2022
पटना: मानसून सत्र के दौरान आज बिहार विधान सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरुद्ध विपक्षी सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नकारात्मक टिप्पणी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर यह गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इस सदन के सदस्य नहीं हैं। इसके बावजूद
उनके विरुद्ध इस सदन के अंदर चर्चा की मांग करना एवं गलत टिप्पणी करना असंवैधानिक एवं घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सदन में काफी सारे महत्वपूर्ण विषय हैं, जिन पर चर्चाएं होनी है, परंतु विपक्षी सदस्यों द्वारा वेल में आकर नारा लगाना और सदन की कार्यवाही को बाधित करना कतई उचित नहीं है। सदस्यों को सदन की गरिमा और नियमों का ध्यान रखना चाहिए।