जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
27 जून 2022

पटनाः आईबी के द्वारा पटना में एक बार फिर से अग्निपथ योजना के नाम पर हिंसा और उपद्रव होने की आशंका जाहिर की गई है। आईबी ने पटना पुलिस को अलर्ट किया है। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि सभी थाने अलर्ट मोड में हैं।
मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि दानापुर रेजिमेंट सेंटर में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रकृया शुरू हो रही है और ऐसे में कुछ छात्र संगठनों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि ऐसा हुआ तो साइबर कैफे पर अटैक करेंगे और छात्रों को इस योजना के तहत भर्ती नहीं होने देंगे।

एसएसपी ने कहा कि पहले की तरह कोई हिंसा नहीं होगी क्योंकि चप्पे-चप्पे पर हमलोगों की नजर है और संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया जा रहा है। चिह्नित जगहों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात होगी। अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा में हमने जिन छात्रों को पकड़ा है उनसे पूछताछ की गई है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला गया। उसके बाद कल रात पुलिस ने पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल, पटेल छात्रावास, सैदपुर छात्रावास में एक साथ छापेमारी की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *