जर्मनी में पली बढ़ी मंजुबाला पाठक ने बिहार में धूमधाम से मनाया छठ पर्व — संवाददाता
लोक आस्था के महापर्व छठ के सुअवसर पर आज मंजुबाला पाठक अध्यक्छा, बाबु धाम ट्रस्ट ने छठ पूजा के सुअवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
दशकों जर्मनी में रहने के बावजूद भी संस्कारों ऑर परंपराओं को धारण करते हुए सारी परंपराओं को पालन करते हुए बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने अपनी ससुराल चंपारण के बड़गो में बड़े ही संजीदगी तरीके से छठ पर्व अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ मनाया।साथ ही अपने छोटे बच्चे आर्यन को सारी परंपराओं को पर्व की महत्ता को मंजुबाला पाठक समझाती नजर आयी।
छठ पर्व बहुत ही पावन है ऑर उन्होंने सपरिवार परिवार,समाज ऑर सभी के कल्याण के लिए भगवान भास्कर ऑर माता छठ से प्रार्थना किया।
पिछले सात वर्षों से छठ पर्व के सुअवसर पर अपने ससुराल बड़गों आती है ऑर सभी ग्रामीणों के साथ छठ पर्व धूमधाम से मनाते हैं ।
ज्ञातव्य हो कि पाठक परिवार सपरिवार अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से छठव्रतियों के बीच जरूरी सामान वितरित भी करते हैं।
मंजुबाला पाठक ने छठ पर्व की मनमोहक प्रसाद भी अपने हाथो से घर पे बनाया।
सपरिवार छठ पर्व करने मातृभूमि चंपारण के बड़गो गांव में तत्परता से लगे हैं।