पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

लोक जनशक्ति पार्टी (रा) प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, लोजपा(रा) के राष्ट्रीय चिराग पासवान ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
15 अगस्त 2023

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के स्थानीय प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया शुभ अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात श्री चिराग ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि देश की स्वतंत्रता बहुत कष्ट त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई है स्वतंत्रता प्राप्ति को लेकर न जाने कितने वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी देश की भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता के महत्व को समझने की जरूरत है और देश के वीर शहीदों को याद रखने की जरूरत है।

इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को देशवासी कितना चाहते है इस बात से स्पष्ट है कि कि जिस तरह 2014 से ज्यादा 2019 में उसी तरह 2019 से कहीं ज्यादा देशवासियों का आशीर्वाद एनडीए को 2024 प्राप्त होगा श्री चिराग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि बिहार आज भी कई गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है चाहे वह अपराध का हो जातीयता हो भ्रष्टाचार हो बिहार को इससे मुक्त करते हुए आगे ले जाना होगा आज देश आजादी का अमृत कल मना रहा है जहां सभी प्रदेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं वही बिहार पिछड़ा हुआ है जबकि देश के अन्य प्रदेश कहीं इससे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं हमें बिहार को भी आगे ले जाना होगा

Loading

Related Articles

Back to top button