लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर की पहल

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
10 जुलाई 2023

भागलपुर : लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा लायन्स सेवा केन्द्र, हड़िपापट्टी में रविवार को सेवा का एक नया अध्याय शुरू किया गया। इस पैथोलॉजी का उद्घाटन लायन्स इन्टरनेशनल के पूर्व जिलापाल लायन कुंज बिहारी झुनझुनवाला एवं बीबीएमके विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डाॅ. पवन पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया।
पूर्व जिलापाल लायन कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में लायन हमेशा तत्पर रहते हैं। डाॅ. पवन पोद्दार ने कहा, सेवा हमारा धर्म है, के सिद्धांत पर लायन्स नि:स्वार्थ भाव से नित्य सेवा करते हैं। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि रियायत दर पर जांच का लाभ जरूरत मंदों को मिलेगा।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के संयोजक लायन बद्री प्रसाद छापोलिका, लायन अशोक बंसल, लायन निर्मल कुमार खेतडीवाल, लायन डाॅ. पंकज टण्डन एवं लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह हैं। इस पैथोलॉजी में एजील्स (एसआरएल) एवं विनायक डायग्नॉस्टिक, तिलकामांझी के सहयोग से डाॅक्टर राजीव लोचन (एमडी पैथोलॉजी) के द्वारा रियायत दर पर खून एवं पेशाब से संबंधित जाँच नौ जुलाई से नियमित रूप से प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक की जाएगी। लायन्स सेवा केन्द्र में नियमित रूप से आंखों की जाँच, रक्तचाप की जाॅच की जाती है और समय-समय पर मोतियाबिन्द का ऑपरेशन भी किया जाता है।
कार्यक्रम में लायन अमरनाथ चमड़िया, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन प्रेम प्रकाश डोकानिया, लायन ई. रंजीत कुमार सिंह,लायन पुरूषोत्तम गुप्ता, लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा, लायन सीए अम्बरीष अग्रवाल, लायन मनीष बुचासिया, लायन सौरभ चोखानी, लायन राजेश झुनझुनवाला, लायन अभय केडिया, लायन अमित अग्रवाल, लायन अशोक बंसल, लायन अमित टिबडेवाल, लायन विरेन्द्र कुमार मिश्रा, लायन विवेक दुगर, लायन अनिल सिंहानिया, लायन कौशल अग्रवाल, लायन सुमन्त महतो, लायन सागर सुमन, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन सुमन्त महतो, लायन सुरेश भिवानीवाला मौजूद थे।

Loading