विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राबड़ी आवास पर महागठबंधन के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बैठक को संबोधित कर रहे हैं. महागठबंधन के विधायक दल की इस बैठक में सभी 5 दलों के बड़े नेता मौजूद हैं. इनके साथ-साथ महागठबंधन के विधायक इस बैठक में शामिल हुए हैं.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हो रही इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर महागठबंधन की रणनीति पर चर्चा चल रही है. विधानसभा अध्यक्ष को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा और वामदलों के विधायक दल के नेता मौजूद हैं. इसके आलावा लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव साथ ही साथ राजद के सीनियर लीडर अलोक मेहता भी मीटिंग में मौजूद हैं.
आपको बता दें कि महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन नामांकन के बाद ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें विश्वास है, हमारी जीत पक्की है. इसको लेकर ही आवास पर महागठबंधन के सभी नेता पहुंचे हैं.