जनपथ न्यूज़ स्पोर्ट्स
29 नवंबर 2024

पटना: कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत राजस्थान के खिलाफ यहां खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के दीपेश गुप्ता दोहरा शतक बनाने से चूक गए।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में खेल के दूसरे दिन बिहार ने पहले दिन के 3 विकेट पर 255 रन से आगे शुरुआत की और 467 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
राजस्थान ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय 29 ओवर में 1 विकेट पर 70 लिये हैं। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक बिहार पहली पारी के आधार पर अभी 397 रन से आगे है।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपेश ने नाबाद 183 रन, पृथ्वी राज ने 128 रन, सत्यम ने 48 रन, सुमन कुमार 22 रन, आदित्य राज 19 रन, तौफिक बिना खाता खोले, पार्थ ने 5 रन और आयुष कुमार सिंह तथा शाश्वत गिरी ने 4-4 रन बनाये।

राजस्थान की ओर से गुलाव सिंह ने 65 रन देकर 1, जतिन ने 131 रन देकर 2, अब्बास श्रीमाली ने 94 रन देकर 5, पार्थ यादव ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

राजस्थान ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 29 ओवर में 1 विकेट पर 70 रन बनाये। राजस्थान के मनय कटारिया 26 रन बनाकर आउट हुए जबकि पार्थ यादव 42 रन तथा कप्तान तौसित ने 1 रन बना कर क्रीज पर नाबाद हैं।
बिहार के सुमन कुमार ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Loading