पटनाफैशनबिहारब्रेकिंग न्यूज़

जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न…

जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार

पटना, नरूलाज़ एंड कंपनी के द्वारा आयोजित जूनियर किड्स फैशन रनवे” 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले पाम ब्लिस इंटरनैशनल होटल, पटना में किया गया। नरूलाज़ एंड कंपनी की डायरेक्टर (निदेशिका) और जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 की आयोजक डॉ. शिखा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम प्रत्येक बच्चे को सशक्त करना: आशावादी बच्चे की महाशक्ति का जश्न है।इस शो के माध्यम से हम बच्चों को और अधिक अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

जूनियर किड्स फैशन रनवे’ ने बच्चों को उनके जीवन और करियर में आगे बढ़ने में मदद की है और कुछ बच्चे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके स्वर्ण सपनों को पूरा करने के लिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है।

जूनियर किड्स फैशन रनवे में तीन राउंड्स हुये। निमिषा भार्गव विजेता बनीं, प्रज्वल गिरि फर्स्ट रनर-अप रहे, और सनाया संदीप ने दूसरी रनर-अप होने का सम्मान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल ,सैशे, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, उपहार दिये गये।जूरी पैनल में डॉ. ए.के. सोनी,पूनम कौशिक और नेहा चौधरी शामिल रहे।

कार्यक्रम ने डॉ. श्रीपति त्रिपाठी (मुख्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी), यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, नेशनल यूथ अवार्डी डॉ. नम्रता आनंद, ताहिदजी (एशियन टाइम्स के निदेशक),सुनीता गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल रहे। रवि शर्मा (मुख्य सेलिब्रिटी फोटोग्राफर), अजीत सिंह (सिनेमेटोग्राफर), सलोनी (ग्रूमर), राहुल सिंह (जिम प्लस के निदेशक), अविनाश सिंह (निदेशक, तनाश मीडिया), आकाश कुमार, जीशन आलम (एंकर), कोमल (मेकअप कला), आरती, मनीष सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Loading

Related Articles

Back to top button