जनपथ न्यूज़ :- रजरप्पा/चितरपुर (रामगढ़). छिन्नमस्तिका मंदिर काे देश के पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिए शनिवार काे दाे दिवसीय राजकीय रजरप्पा महाेत्सव शुरू हुअा। रजरप्पा स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने इसका उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड काे देश के समृद्ध राज्यों में शामिल करना सरकार का लक्ष्य है। राज्य में भूख से किसी की मौत न हो और हर युवा शिक्षित हाे, यह सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में भूख से माैत की खबरें अाती रही हैं। सरकार गांव-गांव तक एेसा नेटवर्क तैयार कर रही है, जिससे किसी भी घर में अनाज की कमी न हाे। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। युवा शिक्षित हाेंगे, तभी राज्य का विकास हाेगा।
200 कराेड़ की याेजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन:
मुख्यमंत्री ने पेयजल स्वच्छता विभाग से जुड़ी करीब 200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम ने मंदिर परिसर में 95 लाख की लागत से बने क्यू कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया। उन्हाेंने कहा कि अब श्रद्धालुओं काे धूप और बारिश से राहत मिलेगी।