जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव ओर उनके परिवार पर साधा निशाना

Reported By: न्यूज डेस्क
Edited: राकेश कुमार/जनपथ न्यूज/सितम्बर 11, 2021

पटना: जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार का तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर हमला जारी है। रविवार को नीरज कुमार ने ट्वीट कर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। नीरज कुमार ने लिखा, ‘दफा 420 के आरोपी तेजस्वी यादव को जेहन में संजो लेना चाहिए यह झारखंड नहीं, जहां गबन के सजायाफ्ता को बंगले के सुख से नवाजा जाता है। यह बिहार है, यहां कानून की नजर में सब समान हैं। वैसे आपको तो कोर्ट में दंडवत होने का सुख प्राप्त है ही हत्या, फ्रॉड तक के आरोपी हैं, फिर बेचैनी काहे?’

उन्होंने द्वीट में लिखा, ‘कानून उल्लंघन तो फितरत हो गई है दागी तेजस्वी यादव और उनके कुनबे की घोटाला और जेल प्रवास तो जैसे वंशानुगत गुण हों पिता लालू यादव गबन के आरोप में सजायाफ्ता हो होटवार में कैद और खुद पटियाला कोर्ट में दंडवत फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाने को बेताब खैर कानून तो अपना काम करेगा ही।’

दरअसल, शनिवार को बिहार में किसान आंदोलन के पक्ष में प्रदर्शन करना विपक्षी नेताओं को भारी पड़ गया। कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 18 लोगों पर गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज हुआ है।

इसके अलावा 500 से अधिक अन्य कार्यकर्ताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है। बिना अनुमति और कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें कई बड़े नेता भी नामजद किए गए हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक आलोक मेहता, रामानंद यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, पूर्व विधायक शक्ति सिंह, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, रामबली यादव, सुबोध कुमार यादव, उमिर्ला ठाकुर, अनिता देवी, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, केडी यादव, चंदेश्वर सिंह, रामनरेश पांडेय पर मामला दर्ज हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *