जनपथ न्यूज़ जगदीशपुर. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर ब्लॉक के निकट मंगलवार को नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने दो सिपाहियों को रौंदने का प्रयास किया। दोनों सिपाहियों ने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीछा कर ड्राइवर को पकड़ा। इसके बाद उसे थाने लेकर आई जहां ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच की गई। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
ट्रक ड्राइवर मो. शमशाद शाहकुंड के खैरा गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार को ही पुलिस ने नो इंट्री में घुसे सात ट्रकों को जब्त किया। इन ट्रक चालकों से 19 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
बता दें कि इसी सड़क पर करीब दो माह पहले ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत के बाद लोगों ने 9 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था। तब से केवल दुमका की ओर से भागलपुर की ओर ही ट्रकों को जाने की इजाजत है। परंतु कुछ ट्रक ड्राइवर भागलपुर की ओर से भी जबरन आवागमन करते हैं। इससे आए दिन यहां फिर से इसके बाद पुलिस ने नो इंट्री में घुसे 7 ट्रकों को जब्त किया। इन ट्रक चालकों से 19 हजार रुपए जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।