जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
10 दिसंबर 2022
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया। एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय हैं। ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन पूरे किए। ईशान किशन के 200 रनों में उनके बल्ले से 23 चौके और 9 छक्के निकले। ईशान किशन के इस दोहरे शतक ने कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम कर दिए।
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरे शतक लगाए हैं। बता दे कि ईशान ने सिर्फ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक बना दिया और 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए।
ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है। ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बताते चले कि क्रिस गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।