पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बन रही गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन, गरीबों -जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल और वितरण


जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
19 जनवरी 2024

पटना: भीषण शीतलहर को देखते हुए गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मसौढ़ी स्थित धनौती गाँव मे संकट मोचन मंदिर के निकट आयोजित कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों से आये सैकड़ों लोगों को कम्बल एवं ऊनी वस्त्र प्रदान किया गया।

इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने कहा कि भीषण ठंड से आज पूरा सूबा हकलान है। ऐसे में गरीब एवं असहाय लोगों को अधिक से अधिक मदद की जरूरत है। जी भी व्यक्ति इस तरह के लोगों की मदद करना चाहते हैं वे कंकड़बाग स्थित गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के साथ मिलकर इस अभियान में भाग ले सकते हैं।

कम्बल वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर नौलेज कुमार, राजेश कुमार,संजय सिंह, मनोज कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, उज्ज्वल सिंह, गणेश प्रसाद, साकेत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Loading

Related Articles

Back to top button