पटना । स्थानीय पूर्वी गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद् ,पटना 20 द्वारा संगीत एवम नृत्य का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री पद्मश्री डा. सी.पी.ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
अतिथि फिल्म निर्देशक संजीव टोनी , व्याख्याता प्रो.एच. एन. चौधरी,सुनील पांडे, शास्त्रीय गायक डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने उपस्थित होकर उदगार व्यक्त किए। आरंभ में अतिथिओ का स्वागत पत्रकार आकाश कुमार और अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी”सन्त”ने किया ।
अतिथियों के हाथो कुमारी(डा.)मीरा गुंजन(शिक्षा), रीता सिंह(लोकगायिका), राज रौशन कुमार(लेखन+फोटोग्राफी),अमित रंजन(पार्श्व गायक),अमित कुमार,प्रतीक राज+नीता सिन्हा(समाज सेवा),राजेश पाठक+चंद्रकांत मिश्रा(पत्रकारिता),रास राज+नितेश कुमार(अभिनय,निर्देशन) एवम राजू रंजन सिंह(सामाजिक कार्य)के रूप में”बिहार विभूति अवार्ड”से सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रम एवम सम्मान पत्र दिया गया।
संगीत कार्यक्रम की शुरुआत बंदना स्मृति,रिचा झा एवम दिव्यश्री के गायन से हुआ।
होली पर आधारित”अंग से अंग लगाना”,जय जय शिव शंकर”,”बालम पिचकारी” एवम”होली है”गाने पर शालिनी गुप्ता के नृत्य पर सभी दर्शक झूमने लगे।
संतोष तुफानी के कोरो ना गीत,अमित रंजन के गाने, आचार्य तनिक पाण्डेय,रीता सिंह,इंदु देवी,डा.धर्मपाल ठाकुर के लोकगीतएवम अन्य गाने स्तरीय शानदार रहा।
देर संध्या तक अनीता पांडे,शिल्पी,स्वेत प्रीति,विजय कुमार सिंह,दिव्याश्री ने अपने से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया,तत्पश्चात भाग लेने वालो कलाकारों को सर्टिफिकेट और मैडल दिया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनमोहन उर्फ बॉबी ने किया।
बिश्वमोहन चौधरी”संत”
अध्यक्ष
बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद्

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *