जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: जितेन्द्र कुमार सिन्हा
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
28 नवम्बर 2022

पटना: जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने वर्ष 2023 के लिए टेबल कैलेंडर का लोकार्पण करते हुए कहा कि जीकेसी अपने संगठन एवं परिवार के सात मूल आधार पर तेजी से काम कर रहा है। हमारी मूल आधार है सेवा, सहयोग, संप्रेषण, सरलता, समन्वय, सकारात्मकता और संवेदनशीलता। उक्त जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -सह- बिहार प्रदेश दीपक अभिषेक ने दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को देर रात्रि में पटना के कर्णपुरा बैरिया स्थित बिहार प्रदेश संगठन मंत्री बलराम श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित “मिलन समारोह” में वर्ष 2023 के लिए टेबल कैलेंडर का लोकार्पण हुआ है। इस कैलेंडर के जनवरी महीने में “Green Revolution is the Best Solution”, फरवरी महीने में “Put Waste in the Right Place”, मार्च महीने में “Save World Together”, अप्रैल महीने में “Grow Trees, Save Environment”, मई महीने में “Don’t be drastic, Say “NO” to Plastic”, जून महीने में “Eradicate Pollution, Save Environment”, जुलाई महीने में Save Water Priceless Save this Treasure”, अगस्त महीने में Save Energy, Save Mankind”, सितंबर महीने में “Recycle Today for, बेटर टुमारो”, अक्टूबर महीने में “Save Wildlife, Save Nature”, नवम्बर महीने में “Keep Your Earth Clean and Green” एवं दिसम्बर महीने में “Wind Energy is Clean Energy” दर्शाया गया है।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने बताया कि वर्ष 2023 का टेबल कैलेंडर को दूर दराज के गांव तक और शहर के दफ्तरों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश संगठन मंत्री बलराम श्रीवास्तव ने इस टेबल कैलेंडर को तैयार कर जीकेसी को समर्पित किया है। इसके लिए उपस्थित जीकेसीयन ने बलराम श्रीवास्तव को धन्यवाद कहा।

बिहार प्रदेश संगठन मंत्री बलराम श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी जीकेसीयन अपनी संस्था के प्रति समर्पित हूं और तन, मन और धन से जुड़ा हूं।

उक्त अवसर पर “मिलन समारोह” में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, यूथ प्रभारी बिहार राजेश कुमार संजू, सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, रविशंकर प्रसाद सिन्हा, अनिल कुमार दास, पीयूष श्रीवास्तव के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित थे।

Loading