जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
19 जुलाई 2022
पटना: बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित गौशालाओं के अध्यक्ष -सह- अनुमंडल पदाधिकारी एवं गौशाला सचिवों के साथ 20 जुलाई को बामेती के सभागार में एक कार्यशाला -सह- बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें गौशालाओं के कुशल प्रबंधन और गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बिहार के उपमुख्यमंत्री -सह- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद विस्तृत समीक्षा करेंगे।
कार्यशाला में गौशालाओं के समुचित संचालन, गौशाला विकास योजना, गौशाला की कठिनाइयां और चुनौतियों पर विचार-विमर्श के साथ देसी गोवंश के संरक्षण, संवर्धन एवं उनके रख-रखाव के साथ कमजोर वृद्ध, बेसहारा, गौशाला को स्वावलंबी तथा आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, अक्रियाशील गौशालाओं को क्रियाशील करने, पशु तस्करी, पशु क्रूरता निवारण के क्रम में पकड़े गए पशुओं के रख-रखाव एवं उनके आहार की व्यवस्था, असहाय एवं विलुप्त होने वाले पशुधन के संरक्षण, गौशाला को मॉडल गौशाला के रूप में विकसित करने, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, गोबर गैस एवं वर्मी कंपोस्ट प्लांट की स्थापना जैसे अन्यान्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी।
इस कार्यशाला -सह- बैठक में पशुपालन विभाग के सचिव, निदेशक, वरीय अधिकारी तथा विभिन्न जिलों में संचालित गोशाला के अध्यक्ष एवं सचिव भाग लेंगे।