आईएएस सुधीर कुमार की थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पूर्व सीएम मांझी ने दिया बड़ा बयान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम आया तो पलट गए, बोले- मैं इस बारे में नहीं जानता

आईएएस सुधीर कुमार की थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पूर्व सीएम मांझी ने दिया बड़ा बयान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम आया तो पलट गए, बोले- मैं इस बारे में नहीं जानता……….
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 20, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आईएएस सुधीर कुमार की थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। एफआईआर दर्ज कराए जाने को लेकर थाने का चक्कर लगा रहे सुधीर कुमार को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई भी आदमी को अगर दिक्कत होती है तो वह थाने की शरण में जाता है। थाना में अगर कोई जाता है तो वह दलित हो या कोई हो उस पर थाने को एक्शन लेना चाहिए। जांच में जो कुछ हो वह आगे का विषय है, उससे पहले एफआईआर होना जरूरी है।
गौरमतलब है की 36 पेज के आवेदन में सुधीर कुमार ने दावा किया था कि सरकार ऊपर से लेकर नीचे तक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सभी पर केस करेंगे। सुधीर कुमार सोमवार को DGP से जान को खतरा बताकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। सुधीर लगातार प्रयासरत हैं कि उनका मामला दर्ज हो जाए, लेकिन उनकी FIR को नहीं लिया जा रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि ये चिंता की बात है। एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।
जब जीतनराम मांझी से पूछा गया कि वो सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचे थे तो वे सकपका गए। तत्काल अपने बयान से पलट गए। मांझी ने पूरे मुद्दे से ही किनारा करते हुए बोला कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं।