चार का निदान

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
14 अप्रैल 2023

भागलपुर : नगर निगम के बीएमसी-81 ऐप की लांचिंग के चार दिन बाद गुरुवार काे इसके संचालन के ताैर-तरीकाें पर नगर आयुक्त डाॅ. याेगेश कुमार सागर ने सभी प्रमुख कर्मचारियाें के साथ बैठक की। इसमें पता चला कि इस ऐप पर 30 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से सिर्फ चार का ही निष्पादन हुआ है। सबसे ज्यादा शिकायतें जलकल शाखा से संबंधित 20 आयी हैं।

अतिक्रमण व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से एक एवं बाकी में सफाई, याेजना समेत अन्य शाखाओं की शिकायतें शामिल हैं। नगर आयुक्त ने सभी प्रभारियाें से पहले ऐप डाउनलाेड करवाया। फिर कहा कि इस ऐप काे ज्यादा से ज्यादा डाउनलाेड करवाएं। इसके माध्यम से आनेवाली शिकायताें का निष्पादन 7 दिन के अंदर करें। इसकी हर बुधवार काे नगर आयुक्त समीक्षा करेंगे। इसका कंट्राेल रूम नगर आयुक्त ने अपने चैंबर में ही बनाया है।

*निदान के बाद उसकी तस्वीर भी डालेंगे निगमकर्मी*

नगर आयुक्त ने कर्मियाें से कहा कि इसमें शिकायत आते ही माैके की पहले की फाेटाे और निदान करने के बाद की फाेटाे अपलाेड करें, ताकि लाेगाें काे भी यह पता लगे कि पहले और बाद में क्या अंतर रहा। तकनीकी से जुड़कर जब किसी काम काे करेंगे ताे कई चीजें आसान हाे जाएगी। ऐप की लांचिंग आठ अप्रैल काे हुई थी। बैठक में सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, ओएस माे. रेहान, स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल, जलकल शाखा प्रभारी अजय शर्मा, डे-एनयूएलएम प्रभारी जयप्रकाश यादव, लेखा शाखा प्रभारी पंकज कुमार, ट्रेड लाइसेंस प्रभारी देवेंद्र वर्मा समेत अन्य माैजूद रहे।

Loading