ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रंजित द्विवेदी के ख़िलाफ़ ठगी एवं धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज

रंजित द्विवेदी के ख़िलाफ़ ठगी एवं धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज

दिया पैसा मांगने को लेकर गाली गलौज और धमकी देने का मामला के वजह से रामनगर थाने में भूतपूर्व उप महानिदेशक , भारत सरकार ऑर बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक के मैनेजर नंद कुमार तिवारी ने चंपारण के बहुत बड़े जालसाज रंजीत कुमार द्विवेदी,ग्राम हरसरी,पोस्ट – नरकटियागंज , जिला- पश्चिमी चंपारण का निवासी को नामजद किया हैं।

ज्ञातव्य हो कि नेक दिल इंसान अजय प्रकाश पाठक ने रंजीत कुमार द्विवेदी, ग्राम- हरसरी, पोस्ट- नरकटियागंज,जिला – पश्चिमी चंपारण, निवासी की माली हालात को सुधारने के लिए उसके रोजगार हेतु उनके मैनेजर नंदू कुमार तिवारी ,ग्राम बहुआरी के माध्यम से श्री अजय प्रकाश पाठक का दो साल पूर्व में 7 लाख रुपये दिए थे। परन्तु वो अभी तक लौटा नहीं सका । मांगने पर उसने नंद कुमार तिवारी के साथ गाली गलौज किया ऑर धमकी भी दिया जिसकी प्राथमिकी रामनगर थाने में दर्ज हुई हैं।
और तो और उसने जो चेक दिया था वो भी बाउंस है साथ ही कई दफा पुलिस उसके दरवाजे पे गई परन्तु वो घर से फरार रहता है।

साथ ही उसने केनरा बैंक से भी धोखाधड़ी किया हैं। साथ ही पूर्व नौकरशाह ऑर विधायक राघव शरण पांडेय से भी पैसा फर्जी तरीके से लिया था।केनरा बैंक में दो अकाउंट खोल कर लोन लेकर पैसे नहीं लौटाए और बैंक से भी धोखा धड़ी किया है ।उसका धोखाधड़ी करने का पुराना पेशा हैं।

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक ने जिले में बहुत लोगों की मदद किया है परन्तु धोखाधड़ी ऑर फरेबी की ये एक पहला मामला है ऑर ऐसे इंसान के वजह से समाज बदनाम होता है ऑर नेक दिल इंसान दूसरो को मदद करने में कतराते हैं।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button