दिल्ली से सीधे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाकर भर्ती ट्रस्ट कार्यकर्ता से मिले एपी पाठक..

जनपथ न्यूज़ डेस्क
17 नवंबर 2024
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक तथा भारत सरकार में वरिष्ठ अधिकारी रहे एपी पाठक दिनांक 16/11 को गोरखपुर एयरपोर्ट से सरकारी महकमे और सरकारी प्रोटोकॉल के साथ सीधे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राम जायसवाल ने उनका स्वागत किया।

जैसे ही एपी पाठक को ये जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने बस्ती और गोरखपुर के जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से बात कर अनुराग को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजवाया और फिर एपी पाठक ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात कर डॉक्टरों की टीम के द्वारा 24 घंटे में ऑपरेशन करा उनकी स्थिति को खतरे से बाहर कराया।

आज एपी पाठक दिल्ली से सीधे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अनुराग दुबे (गोलू) से मिलने गए जहां उन्होंने स्थिति को देखा और डॉक्टरों को और बेहतर ईलाज करने और स्पेशल रूम मुहैया कराने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि एपी पाठक शुरू से ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं और ट्रस्ट से जुड़े लोगों की सेवा और सहायता करते रहे है।

एपी पाठक ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं/बाबु धाम ट्रस्ट से जुड़े युवाओं को पुत्रवत प्रेम करते है।किसी भी परिस्थिति और किसी भी क्षेत्र चाहें स्वास्थ्य,शिक्षा अथवा रोजगार हो ,सब जगह एपी पाठक मदद करते है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली एम्स, राम मनोहर लोहिया, पीजीआई लखनऊ, पटना आईजीआईएमएस ,पटना और गोरखपुर एम्स सब जगह लोगों की ईलाज और ईलाज में जरूरी सुविधा मुहैया कराते हैं।
![]()



