जनपथ न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क
10 दिसंबर 2024

पटना: बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 दिसंबर यानी मंगलवार को खेले गए मैच जेनेक्स क्रिकट एकेडमी ने एसकेवाई प्लेइंग इलेवन को 109 रन से पराजित किया।

टॉस एसकेवाई प्लेइंग इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में एसकेवाई प्लेइंग इलेवन की टीम 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शशि कुमार को अभिषेक कुमार सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन, क्वैश 11, मनीष यादव 16, विवेक 63, अगस्त्या 37, शशि कुमार नाबाद 19, अतिरिक्त 41, मोहम्मद रिजवान 2/38, शहनवाज अहमद 1/40, अनंत 1/40, श्लोक कृष्णा राजहंस 2/21, आयुष राज 2/21

एसकेवाई प्लेइंग इलेवन : 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट शहनवाज अहमद 10, शिवम 58, अतिरिक्त 26, शशि 2/21, विक्की कुमार 3/20, गौतम कुमार 1/18, प्रियांशु यादव 2/6, अगस्त्या 1/10

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट

Loading

You missed