पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना समाहरणालय भवन का किया उद्घाटन किया, कहा: हम जैसा चाहते थे वैसा बनकर तैयार हो गया

जनपथ न्यूज़ डेस्क
11 दिसंबर 2023

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हम जैसा चाहते थे वैसा यह भवन बनकर तैयार हो गया है और हमें काफी प्रसन्नता हो रही है, पूरे देश में इस तरह का समाहरणालय भवन कहीं नहीं है।

नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका रख- रखाव ठीक ढंग से हाे इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। समाहरणालय भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पटना के जिलाधिकारी को उनके नए कार्यालय कक्ष में जाकर बिठाया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस भवन के बन जाने लोगों काे काफी सहूलियत होगी। एक ही जगह सभी प्रशासनिक कार्य होने से लोगों को भागदौड़ से निजात मिलेगी। उद्घाटन के बाद मु्ख्यमंत्री ने समाहरणालय भवन के ऊपर के तल पर जाकर आसपास के इलाकों का भी मुआयना किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद रवींद्र सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंदर, तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा तथा मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित कई विभागों के सचिव व अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

Loading

Related Articles

Back to top button