समाधान यात्रा के तहत सीएम के भागलपुर आगमन को लेकर डीएम से मिले सज्जादनशीं
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
7 फरवरी 2023
भागलपुर : 13 फरवरी को समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन पर खुशी प्रकट करते हुए खानकाह-ए-पीर शाह दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद शाह फकरे आलम हसन के नेतृत्व में सोमवार को एक शिष्टमंडल डीएम सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात की। सैयद हसन ने डीएम सुब्रत सेन से अनुरोध करते हुए सीएम नीतीश कुमार को इस समाधान यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम स्थल रिक्साडीह से महज कुछ दूरी पर स्थित मदरसा दारुल उलूम असदिया खीरीबांध भी कुछ देर के लिये लाने का आग्रह किया और कहा कि यहां पर सीएम नीतीश कुमार के आगमन होने से उस इलाके खासकर अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी होगी।
सैयद शाह फकरे आलम हसन ने इस समाधान यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह भागलपुर के लिए शुभ और सौभाग्य का विषय है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार ने काफी तरक्की की है और यहां पर भाईचारे और आपसी सौहार्द का वातावरण मिशाल बनकर स्थापित हुआ है। उन्होंने बताया कि अब हर बिहारियों को बिहार पर गर्व होने लगा है, यह नीतीश कुमार के कार्यकाल की ही देन है। अंत में उन्होंने विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि यदि उनका यह अनुरोध भरा संदेश सीएम नीतीश तक हो जाए तो निश्चित रूप से वे खिरीबांध स्थित मदरसा दारुल उलूम असदिया आएंगे। उन्होंने इसके लिए एक अनुरोध पत्र भी डीएम सुब्रत कुमार सेन को सौंपा। इस शिषटमंडल में मदरसा दारुल उलूम असदिया के संस्थापक मौलाना जाहिद हलीमी, सैयद असद इकबाल शामिल थे।