अब भागलपुर पुलिस ने मां-पिता को सौंपा*
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
21 मई 2023
भागलपुर : शहर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनाली चौक के समीप एक बच्चा मिला। जब लोगों ने बच्चे से पूछताछ की तो वह कुछ भी नहीं बता पा रहा था। बच्चे का बस कहना था कि उसकी यादाश्त चली गई है। उसे अपने नाम के अलावा कुछ भी याद नहीं है। बच्चे से पूछे जाने पर उसने कहा कि उसे अपने घर का पता और माता-पिता का नाम भी याद नहीं है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने 112 नं० के पुलिस टीम को फोन कर मामले की जानकारी दी। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को तिलकामांझी थाने लेकर गई। तिलकामांझी पुलिस ने बच्चे को जोगसर थाना भेज दिया, जहां पुलिस द्वारा पूछे जाने पर भी बच्चे ने कुछ भी नहीं बताया।
*चॉकलेट दिखाकर ले जा रहा था अजनबी* : हालांकि कुछ देर बाद सारी बातें सामने आ गई, जब बच्चे के माता- पिता उसे ढूंढते हुए थाना तक पहुंच गए। दरअसल आदमपुर काली मंदिर निवासी मिट्ठू शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र यश शर्मा शाम से ही लापता हो गया था। माता-पिता काफी देर से उसे ढूंढ रहे थे। माता पिता के पूछे जाने पर बच्चे ने बताया कि वह अपने स्कूल का कोई सामान लेने पास में ही जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन काफी देर हो जाने पर जब वह वापस नहीं लौटा तो माता-पिता को भी बच्चे की चिंता होने लगी। माता पिता ने बच्चे से पूछा कि वह कहां था तो बच्चे ने बताया कि वह स्कूल का सामान लेने तिलकामांझी की ओर चला गया था।
तभी किसी अजनबी ने उसे चॉकलेट दिखाकर बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश की और तिलकामांझी से दूर कैंप जेल की रोड की तरफ उसे ले जा रहा था। तभी बच्चा अजनबी का हाथ छुड़ाकर भागने लगा। वह भी उसके पीछे दौड़ा लेकिन भागने के क्रम में नौलक्खा कोठी के समीप बच्चा एक बाइक से टकरा गया, जिससे उसे हल्की चोट भी लगी। वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चे को चोटिल देख जब उसके घर का पता पूछा तो वह अपने यादाश्त जाने की बात उन लोगों से कहने लगा। वहीं यश के माता-पिता ने पुलिस को धन्यवाद कहा। बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है,उसका इलाज भी चल रहा है।